मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरू हुई डिलीवरी, 1.35 लाख रुपये है कीमत
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी ने अपनी जॉय e-बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर मिहोस और इलेक्ट्रिक रिक्शा की चरणबद्ध रूप से डिलीवरी करेगी। पहले चरण में गुजरात और महाराष्ट्र में 150 से अधिक मिहोस और 50 जॉय e-रिक डिलीवरी की गई है। इसके बाद देश के अन्य राज्यों में 600 से ज्यादा डीलरशिप के माध्यम से इन इलेक्ट्रिक वाहनों को पहुंचाया जाएगा। मिहोस को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लॉन्च किया गया था।
मिहोस की टॉप स्पीड है 70 किलोमीटर प्रति घंटा
जॉय e-बाइक मिहोस की दमदार बॉडी को पॉली डाइ साइक्लोपेंटाडीन (PDCPD) से बनाया गया है। इसमें 1500W की मोटर 95Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इसमें 3 राइडिंग मोड्स- ईको, राइड और हाइपर मिलते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 सेकेंड से भी कम समय में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसे पहले 5,000 ग्राहकों के लिए 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उतारा गया था।