जिनेवा मोटर शो में दिखी सबसे छोटी माइक्रोलिनो लाइट EV, जानिए कितनी है लंबाई
क्या है खबर?
स्विस कंपनी माइक्रो ने जिनेवा मोटर शो में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार माइक्रोलिनो लाइट EV को पेश किया है। इस गाड़ी की लंबाई 2,500mm, चौड़ाई 1,470mm और ऊंचाई 1,500mm है।
इसकी तुलना में मारुति सुजुकी ऑल्टो की लंबाई 3,455mm है। इसके अलावा यह छोटी इलेक्ट्रिक कार MG कॉमेट EV की 2,974mm और बंद हो चुकी टाटा नैनो की 3,099mm रही थी।
आकार में छोटी होने के साथ माइक्रोलिनो लाइट दिखने में भी आकर्षक है।
लाइसेंस
मोपेड के लाइसेंस से भी चला सकते हैं माइक्रोलिनो लाइट
माइक्रोलिनो लाइट के उत्पादन मॉडल जिनेवा मोटर शो में सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस छोटी EV को मोपेड लाइसेंस पर चलाया जा सकता है।
इसका मतलब यह है कि कई यूरोपीय देशों में 14 वर्ष से कम उम्र के युवा कानूनी रूप से इस वाहन को चला सकता है।
यह 2-सीटर कार है, जिसमें सनरूफ और सामान रखने के लिए 230-लीटर स्पेस के ट्रंक लैस है। इसे शहरी इलाकों में आसानी से पार्क किया जा सकता है।
राइडिंग रेंज
सिंगल चार्ज में देगी 177 किलोमीटर की रेंज
इसका एंट्री-लेवल वेरिएंट 5.5kWh बैटरी से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
दूसरा 11kWh बैटरी से लैस वर्जन आता है, जो सिंगल चार्ज में 177 किलोमीटर की दूरी तय करता है। 2.2kW टाइप 2 चार्जर का उपयोग करके इन्हें क्रमश: 2 घंटे और 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
माइक्रोलिनो लाइट की टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है और इसकी शुरुआती कीमत 17,999 यूरो (लगभग 16 लाख रुपये) है।