MG4 और MG5 इलेक्ट्रिक कार भारत में हो सकती है लॉन्च, यहां दिखी झलक
MG मोटर्स ने भारत में MG4 और MG5 इलेक्ट्रिक कार को शोकेस किया है। संभावना है कि इन गाड़ियों को यहां लॉन्च किया जा सकता है। MG4 इलेक्ट्रिक हैचबैक की बात करें तो इसे स्पोर्ट्स कार के प्रेरित डिजाइन मिलता है, जिसमें स्लीक, स्वेप्टबैक हेडलैंप, बूमरैंग-स्टाइल फॉग लैंप हाउसिंग, स्लैटेड लोअर ग्रिल मिलती है। साथ ही गाड़ी में स्पोर्टी अलॉय व्हील, डोर क्लैडिंग, बॉडी-कलर डोर हैंडल, तीर आकार का रैपअराउंड टेललैंप और पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार दिया है।
सिंगल चार्ज में देगी 520 किलोमीटर की रेंज
MG4 अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 4 ट्रिम में आती है। टॉप-स्पेक 77kWh बैटरी पैक से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 520 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। लेटेस्ट कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में लगभग 6.1 सेकेंड का समय लेती है। इसे 7kW फास्ट चार्जर के साथ 10.3 घंट में फुल चार्ज किया जा सकता है, जबकि 150kW फास्ट चार्जर से महज 39 मिनट लगेंगे। इसकी कीमत 30 लाख रुपये के आस-पास रहने की उम्मीद है।
MG5 देगी 378 किलोमीटर की रेंज
MG5 एस्टेट में ट्रैपेजॉइडल हेडलैंप, त्रिकोणीय फॉग लैंप हाउसिंग, स्लैटेड लोअर ग्रिल और क्लासिक बोनट दिया है। साथ ही गाड़ी में ढलान वाली छत, रूफ रेल्स और बड़े अलॉय व्हील्स, तीर-आकार के LED टेल लैंप मिलते हैं। इसमें 61.1kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज में 378 किलोमीटर तक की रेंज देती है और 150kW फास्ट चार्जर से 35 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है। इलेक्ट्रिक कार की कीमत 27 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।