LOADING...
MG ZS EV की कीमत में हुई जबरदस्त कटौती, जानिए कितना होगा फायदा 
MG ZS EV की कीमत 4 लाख रुपये से ज्यादा घटाई गई है (तस्वीर: MG मोटर्स)

MG ZS EV की कीमत में हुई जबरदस्त कटौती, जानिए कितना होगा फायदा 

Jun 14, 2025
01:48 pm

क्या है खबर?

JSW MG मोटर्स ने अपनी ZS EV के सभी वेरिएंट की कीमतों में भारी कटौती की है। ब्रिटिश कंपनी भारत में छठी सालगिरह मना रही है और इसी उपलक्ष्य में सीमित अवधि के लिए इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत में कटौती की है। ZS EV देश में MG की पहली इलेक्ट्रिक और दूसरी पैसेंजर व्हीकल पेशकश थी। इस ऑफर के तहत टॉप-स्पेक एसेंस ट्रिम की कीमत सबसे ज्यादा 4.44 लाख रुपये घटाई गई है।

कटौती 

किस वेरिएंट के कितने घटे दाम?

MG ZS EV के एंट्री-लेवल एग्जीक्यूटिव वेरिएंट की कीमत अब 13,000 रुपये घटने के बाद 16.88 लाख की जगह 16.75 लाख रुपये हो गई है। इसी तरह, एक्साइट प्रो की कीमत में 48,000 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसके लिए 18.97 लाख की जगह 18.49 लाख रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा एक्सक्लूसिव प्लस की 4.15 लाख रुपये की कटौती के बाद 19.49 लाख और एसेंस वेरिएंट की 4.44 लाख कम होने के बाद 20.49 लाख रुपये है।

फीचर 

इन फीचर्स से लैस है ZS EV

ZS EV में 174bhp परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 280Nm का टॉर्क देती है। इसमें 50.3kWh का बैटरी पैक है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह एक बार चार्ज करने पर 461 किलोमीटर की रेंज देती है। 50kW CCS चार्जर से बैटरी को 60 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें लेवल-2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा, लेदर सीट, 10.11-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए हैं।