MG ZS EV के मालिकों को कंपनी दे रही खास छूट, जानिए क्या मिलेगा फायदा
MG मोटर्स अपनी स्थापना की 100वीं वर्षगांठ का जश्न मना रही है। इसको लेकर MG मोटर इंडिया अपनी इलेक्ट्रिक कार ZS EV के मालिकों के लिए एक आकर्षक योजना की पेशकश कर रही है। किसी भी सार्वजनिक EV चार्जिंग स्टेशन पर MG ZS EV की चार्जिंग पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी। यह फायदा ग्राहक केवल 30 नवंबर तक उठा सकते हैं। इसके लिए कार निर्माता ने EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी चार्जजोन के साथ साझेदारी की है।
ग्राहकों के लिए शुरू किया विशेष अभियान
ब्रिटिश कंपनी ने इस दौरान 100 दिवसीय ग्राहक अभियान भी शुरू किया है। इसके तहत विशेष कीमत निर्धारण, एक्सचेंज छूट, लॉयल्टी बोनस, एक्सटेंडेड वारंटी और सर्विस की पेशकश की जा रही है। इसके अलावा, डीलर मौजूदा ग्राहकों को गिफ्ट्स देकर आभार व्यक्त करने के साथ नई कार खरीदने पर लॉयल्टी बोनस का लाभ की देंगे। बता दें, कंपनी के भारतीय लाइनअप में MG हेक्टर, ZS EV, एस्टर, ग्लॉस्टर और कॉमेट EV जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
लेवल-2 ADAS के साथ उतारी गई थी नई ZS EV
कंपनी ने हाल ही में लेवल-2 ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम से लैस ZS EV का नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 17 एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) की सुविधा मिलती है। इलेक्ट्रिक कार में 44.5kWh बैटरी पैक उपलब्ध है, जिसकी मदद से यह गाड़ी फुल चार्ज में 419 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इसकी कीमत 27.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह हुंडई कोना और BYD अट्टो 3 को टक्कर देती है।