LOADING...
MG ZS EV को खरीदना हुआ और महंगा, जानिए कंपनी ने कितने बढ़ाए दाम 
MG ZS EV की कीमत में बढ़ोतरी की गई है (तस्वीर: MG मोटर्स)

MG ZS EV को खरीदना हुआ और महंगा, जानिए कंपनी ने कितने बढ़ाए दाम 

Oct 19, 2024
04:30 pm

क्या है खबर?

MG मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार ZS EV की कीमत में इजाफा कर दिया है। अब यह गाड़ी 32,000 रुपये तक महंगी हो गई, जो इसके एसेंस डार्क ग्रे एडिशन पर लागू है। साथ ही MG ZS EV 100-वर्षीय एडिशन और एसेंस ड्यूल-टोन आइकॉनिक आइवरी वेरिएंट 31,000 रुपये महंगा हो गया है। इसी प्रकार एक्सक्लूसिव प्लस डार्क ग्रे और एक्सक्लूसिव प्लस ड्यूल-टोन आइकॉनिक आइवरी वेरिएंट क्रमश: 30,200 और 30,000 रुपये बढ़ाए गए हैं।

अपडेट 

इसी साल किया था अपडेट

कार निर्माता ने इस साल मार्च में MG ZS EV का नया मिड-स्पेक वेरिएंट एक्साइट प्रो वेरिएंट लॉन्च किया था, जिसमें ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। इस गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा, 10.1-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार तकनीक मिलती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं।

कीमत 

अब इतनी है गाड़ी की कीमत 

ZS EV के सभी ट्रिम्स में 50.3kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 461 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसमें फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई, जो 177hp की पावर जनरेट करती है। एंट्री-लेवल एग्जीक्यूटिव और एक्साइट प्रो की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। बदलाव के बाद इसकी कीमत 18.98 लाख रुपये से शुरू होकर 25.75 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।