MG ZS EV को मिला 500 यूनिट्स का ऑर्डर, ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी से हुआ करार
कार निर्माता MG मोटर्स को भारत में EV राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी से ZS EV की 500 यूनिट्स का बड़ा ऑर्डर मिला है। MG मोटर इंडिया ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। ये इलेक्ट्रिक कार दिल्ली NCR और बेंगलुरू में ब्लूस्मार्ट के बेडे में शामिल होंगी। दोनों कंपनियों ने कहा कि यह साझेदारी देश में EV अपनाने में तेजी लाने और प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के उनके साझा दृष्टिकोण को दर्शाती है।
ZS EV में दिए गए हैं ये खास फीचर
MG ZS EV में 50.3kWh बैटरी पैक को इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जो 174bhp का पावर और 280Nm का टाॅर्क पैदा करने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक वाहन सिंगल चार्ज पर 419 किलोमीटर की रेंज देता है। साथ ही इस EV में एक पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइव मोड्स, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, TPMS और आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को 23.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।