
MG विंडसर प्रो भारत में 6 मई को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
JSW MG मोटर्स ने विंडसर EV के नया प्रो वेरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह इलेक्ट्रिक कार 6 मई को भारत में दस्तक देगी।
यह MG विंडसर EV नए बैटरी पैक, ज्यादा रेंज, नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स, ज्यादा फीचर्स और तकनीक के साथ आएगी।
MG विंडसर लॉन्च के बाद से ही सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी हुई, जिसे अब तक 20,000 से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है।
आइये जानते प्रो वेरिएंट में क्या कुछ नया मिलेगा।
फीचर
विंडसर में जोड़े जा सकते हैं ये फीचर
विंडसर प्रो में व्हीकल-टू-लोड (V2L) चार्जिंग सुविधा मिलने की उम्मीद है, जो कार से छोटे उपकरणों से लेकर पावर्ड टूल को चार्ज करने की सुविधा देगा।
साथ ही इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट और लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जा सकती हैं। इसके अलावा बाहर और अंदर कुछ स्टाइलिंग बदलाव मिलने की भी संभावना है।
यह मौजूदा टॉप-स्पेक एसेंस वेरिएंट से ऊपर होगी, जिसमें डिजिटल कंसोल, 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, फिक्स्ड ग्लास रूफ, एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं हाेंगी।
बैटरी पैक
ऐसा हो सकता है नया बैटरी पैक
विंडसर प्रो बड़े बैटरी पैक के साथ आने की उम्मीद है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा रेंज देने में सक्षम होगा।
इसमें इंडोनेशिया में बिकने वाली क्लाउड EV के समान 50.6kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर 460 किलोमीटर की रेंज देता है।
मौजूदा मॉडल में 38kWh बैटरी पैक है, जो 332 किलोमीटर की रेंज देता है। नए वेरिएंट की कीमत मौजूदा मॉडल की 14-16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।