
MG विंडसर प्रो भारत में लॉन्च, जानिए क्या है फीचर और कीमत
क्या है खबर?
JSW MG मोटर्स ने आज (6 मई) भारतीय बाजार में अपनी विंडसर प्रो को लॉन्च कर दिया है। यह ज्यादा सुविधाओं, उन्नत तकनीक और अधिक रेंज के साथ पेश की गई है।
नई MG विंडसर प्रो गाड़ी का सबसे शीर्ष वेरिएंट है, जिसमें खरीदारों को बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) सुविधा का विकल्प दिया गया है।
इसके लिए उन्हें बैटरी के लिए 4.5 रुपये/किमी किराया देना होगा। इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 8 मई से शुरू होगी।
बदलाव
गाड़ी में मिली हैं ये नई सुविधाएं
नई MG विंडसर प्रो में ट्रैफिक जाम असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है।
मॉडल में व्हीकल-टू-लोड (V2L) फंक्शन और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग की सुविधा दी गई है, जो विंडसर से दूसरे उपकरण चार्ज करने और एक गाड़ी को दूसरी से चार्ज करने की सुविधा देती है।
इसमें नए डायमंड-कट अलॉय व्हील और केबिन को नए ड्यूल-टोन ब्लैक और आइवरी इंटीरियर से सजाया गया है।
रेंज
अब विंडसर देगी 400 किलोमीटर से ज्यादा रेंज
विंडसर प्रो में बड़ा 52.9kWh बैटरी पैक दिया है, जो एक बार चार्ज करने पर 449 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसकी तुलना में निचले वेरिएंट में 38kWh बैटरी पैक 332 किलोमीटर की रेंज देता है।
प्रो वेरिएंट 3 नए रंगों- सेलाडॉन ब्लू, ग्लेज रेड और ऑरोरा सिल्वर में उपलब्ध होगा।
इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये है, जो पहले 8,000 ग्राहकों के लिए लागू होगी। किराये पर बैटरी के साथ 12.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।