LOADING...
MG विंडसर EV की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितनी बढ़ी 
MG विंडसर EV कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला EV मॉडल है (तस्वीर: MG मोटर्स)

MG विंडसर EV की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितनी बढ़ी 

Jul 29, 2025
06:49 pm

क्या है खबर?

JSW MG मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार विंडसर EV की कीमत में इजाफा कर दिया है। इसका टॉप-स्पेक एसेंस प्रो वेरिएंट अब 21,000 रुपये महंगा हो गया है, वहीं बाकी सभी वेरिएंट की कीमतें अपरिवर्तित रहेंगी। MG विंडसर EV को 5 वेरिएंट- एक्साइट, एक्सक्लूसिव, एसेंस, एक्सक्लूसिव प्रो और एसेंस प्रो में पेश किया गया है। कीमत में बढ़ोतरी के अलावा कार निर्माता ने गाड़ी में कोई बदलाव नहीं किया है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है प्रो वेरिएंट

विंडसर EV के प्रो वेरिएंट में व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग जैसी अतिरिक्त सुविधाएं हैं। इसके अलावा, इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी है, जिसमें ट्रैफिक जाम असिस्ट, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं शामिल हैं। टॉप-स्पेक वेरिएंट को 6 एक्सटीरियर पेंट स्कीम और ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम के साथ पेश किया गया है। इन सभी खूबियों के साथ यह भारतीय ग्राहकों में जबरदस्त लोकप्रिय हो रही है।

कीमत 

अब इतनी है नई कीमत 

इस इलेक्ट्रिक कार में 52.9kWh बैटरी पैक लगा है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 449 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकता है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। बढ़ोतरी के बाद एसेंस प्रो वेरिएंट की नई कीमत 18.31 लाख रुपये हो गई है। विंडसर की कीमत 14 लाख से शुरू होकर 18.31 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।