MG विंडसर EV की पहाड़ी इलाकों में चल रही टेस्टिंग, कंपनी ने जारी किया टीजर
MG मोटर्स भारत में अपनी विंडसर EV को त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसका लद्दाख की ऊंचाई पर टेस्टिंग के दौरान का एक टीजर जारी किया है। इससे पता चलता है कि कार निर्माता ठंड़े मौसम और ऊंचाई पर विंडसर के प्रदर्शन को परख रही है। विंडसर को कंपनी के पोर्टफोलियो में कॉमेट EV और ZS EV के बीच रखा जाएगा। भारत-स्पेक मॉडल के पावरट्रेन का खुलासा नहीं किया गया है।
विंडसर में मिलेंगे ये फीचर
MG विंडसर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रिक टेलगेट होगा। आगामी लेटेस्ट कार की सुरक्षा सुविधाओं में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुविधाओं के साथ एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) सुइट भी मिल सकता है।
ऐसा हो सकता है विंडसर का पावरट्रेन
विंडसर में इंडोनेशिया-स्पेक वूलिंग क्लाउड EV के समान पावरट्रेन मिलने की संभावना है। इसे 50.6kWh बैटरी पैक और सिंगल फ्रंट-एक्सल माउंटेड मोटर के साथ पेश किया जाएगा। यह सेटअप 136ps की पावर और 200Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। इंडोनेशिया-स्पेक 460 किलोमीटर की रेंज देता है, जबकि भारतीय मॉडल में अगल हो सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह टाटा नेक्सन EV और महिंद्रा XUV400 EV से मुकाबला करेगी।