Page Loader
MG हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उतारेगी एस्टर फेसलिफ्ट, बदलावों का किया खुलासा 
MG एस्टर को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 2025 में पेश किया जाएगा (तस्वीर: MG मोटर्स)

MG हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उतारेगी एस्टर फेसलिफ्ट, बदलावों का किया खुलासा 

Aug 20, 2024
09:12 am

क्या है खबर?

MG मोटर्स अपनी लोकप्रिय क्रॉसओवर SUV एस्टर फेसलिफ्ट को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसकी तस्वीरें जारी कर अपडेट का खुलासा किया है। भारतीय बाजार में यह MG एस्टर नाम से आती है, जबकि विदेशों में ZS नाम से बेची जाती है। नई MG एस्टर हाइब्रिड प्लस से शहरी सड़कों के साथ राजमार्गों पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। यह हुंडई क्रेटा, सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, हाईराइड और टाइगुन से मुकाबला करेगी।

डिजाइन 

एस्टर फेसलिफ्ट को मिला है स्पोर्टी लुक 

हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ एस्टर फेसलिफ्ट में चेसिस को ट्यून करने के साथ डिजाइन में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। इसका लुक अब अधिक स्पोर्टी नजर आता है। लेटेस्ट कार में नई LED हेडलाइट्स और ग्रिल को इंटीग्रेटेड करते हुए फ्रंट फेसिया में बड़े बदलाव किए हैं। इसके अलावा नए बंपर, एयर इनटेक, नए अलॉय व्हील और टेल लाइट्स दी हैं। केबिन में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री के साथ डैशबोर्ड में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए ड्यूल-स्क्रीन सेटअप मिलेगा।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा नई एस्टर का पावरट्रेन 

एस्टर हाइब्रिड में एक सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड प्रोपल्शन सिस्टम (HEV) के साथ एटकिंसन पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर शामिल है, जिसे 1.83kWh NCM लिथियम-आयन बैटरी से जोड़ा गया है। स्पेन में मौजूदा एस्टर को 1.0-लीटर T-GDI और 1.5-लीटर VTI-टेक इंजन विकल्पों और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। नई एस्टर हाइब्रिड यूरोप में सितंबर के आस-पास और भारत में अगले साल लॉन्च होगी। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी।