MG की आगामी इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, आकर्षक लुक में देगी दस्तक
क्या है खबर?
MG मोटर्स और JSW ग्रुप की संयुक्त कंपनी भारतीय बाजार के लिए नए मॉडल लाने की तैयारी कर रही है।
कंपनी की हर 3 से 6 महीने में नया मॉडल लॉन्च करने की योजना है और फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों पर होगा। इसी रणनीति के तहत भारत में आने वाली अगली गाड़ी MG क्लाउड EV है।
इसे टेस्टिंग के दौरान आगरा में देखा गया है और तस्वीरों में इसका कर्वी, एयरोडायनामिक प्रोफाइल के साथ आकर्षक लुक नजर आता है।
डिजाइन
ऐसा होगा आगामी इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन
MG क्लाउड EV में ऑटोमैटिक LED लाइट्स के साथ पॉलीगोनल हेडलैंप हाउसिंग, शीर्ष पर पूर्ण-चौड़ाई वाली LED लाइट स्ट्रिप और जाल-प्रकार की निचली ग्रिल आकर्षक लुक देती है।
साइड प्रोफाइल में काले रंग के B और C पिलर्स, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ ड्यूल-टोन रियर व्यू मिरर, 18-इंच फेरिस-आकार के अलॉय व्हील और फ्लश डोर हैंडल दिए हैं।
लेटेस्ट कार में पीछे की तरफ आकर्षक कनेक्टेड टेललैंप, रियर डिफॉगर और पावर्ड टेलगेट मिलता है और बूट स्पेस 606-लीटर का है।
राइडिंग रेंज
क्लाउड EV देगी 450 किलोमीटर से ज्यादा रेंज
क्लाउड EV में 2,700mm का व्हीलबेस मिलता है, जो सभी यात्रियों के लिए पर्याप्त लेगरूम और हेडरूम प्रदान करता है।
केबिन सॉफ्ट टच इंटीरियर और एर्गोनोमिक सिंथेटिक लेदर सीट्स, 135-डिग्री बैकसीट रिक्लाइन के साथ सोफा मोड, बड़ा TFT इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है।
इसे 2 पावरट्रेन विकल्पों के साथ 37.9kWh और 50.6kWh बैटरी में उतारा जाएगा, जो क्रमश: 360 किलोमीटर और 460 किलोमीटर रेंज देती हैं। इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।