
MG भारत में कर रही इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार, इस कंपनी से मिलाया हाथ
क्या है खबर?
ब्रिटिश कार निर्माता MG मोटर्स भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क को बढ़ाने के प्रयास में जुटी हुई है।
इसी के तहत उसने अब शेल इंडिया के साथ हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
साझेदारी के माध्यम से कार निर्माता अपनी इलेक्ट्रिक कार मालिकों को चार्जिंग सुविधा प्रदान करने के लिए शेल के रिटेल आउटलेट्स पर EV चार्जर स्थापित करेगी। बता दें, MG भारत में कॉमेट EV और ZS EV बेचती है।
फायदा
फास्ट चार्जिंग की मिलेगी सुविधा
MG और शेल के बीच हुई डील के मुताबिक, पूरे भारत में फैले शेल के पेट्रोल पंप्स पर 50kw और 60kw DC फास्ट चार्जर लगाए जाएंगे।
यहां इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर की सुविधा मिलेगी, जिससे उनका समय और रेंज की चिंता दूर होगी।
कार निर्माता ने कहा है कि इन EV चार्जिंग स्टेशन को मायएमजी ऐप से एक्सेस कर सकते हैं। बाद में शेल के नेटवर्क डिस्कवरी टूल पता लगाया जा सकेगा।
समझौता
इन कंपनियों के साथ पहले मिला चुकी है हाथ
कार निर्माता भारत में अपने EV चार्जिंग नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए इससे पहले भी कई ईंधन खुदरा विक्रेताओं सहित कई कंपनियों के साथ समझौता कर चुकी है।
हाल ही में उसने अडाणी टोटलएनर्जीज और जीऑन के साथ हाथ मिलाया है। ईंधन विक्रेताओं में हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और भारत पेट्रोलियम (BPCL) से भी साझेदारी की है।
इसके अलावा EV चार्जिंग और बैटरी रीसाइक्लिंग के लिए एप्सिलॉन ग्रुप के साथ भी समझौता किया है।