MG का सितंबर में ऊपर चढ़ा बिक्री ग्राफ, कितनी कारें बेची
सितंबर में MG मोटर्स ने भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस दौरान कंपनी ने बिक्री में सालाना आधार पर 31 फीसदी की उल्लेखनीय बढ़त बनाई है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने 5,003 यूनिट कार बेची गई हैं। यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने के दौरान 3,808 यूनिट रहा था। इस दौरान कुल बिक्री में ZS EV और कॉमेट EV जैसी इलेक्ट्रिक कारों का योगदान 25 फीसदी रहा है।
जुलाई-अगस्त में ऐसी रही बिक्री
इसी साल अगस्त में MG ने 4,185 यात्री वाहन बेचे थे, जो इस महीने की बिक्री की तुलना में मासिक आधार पर 19.55 फीसदी कमी को दर्शाता है। अगस्त, 2022 में बिकी 3,823 यूनिट की तुलना में सालना आधार पर बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। जुलाई में कार निर्माता ने सालाना आधार पर 24.89 प्रतिशत की बढ़त हासिल करते हुए 5,012 यूनिट की बिक्री की थी, जो सितंबर की तुलना में मामूली बढ़त है।
त्योहारी सीजन के लिए कंपनी ने ये बनाई थी रणनीति
त्याेहारी सीजन के दौरान बिक्री बढ़ाने के लिए हाल ही में ZS EV और MG एस्टर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। ZS EV को लेवल-2 ADAS तकनीक से लैस किया है, जबकि एस्टर को कॉस्मेटिक अपडेट के साथ लिमिटेड ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में उतारा गया। सिंगल चार्ज में 419 किलोमीटर रेंज देने वाली MG ZS EV की शुरुआती कीमत 23.38 लाख रुपये है, जबकि एस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन को 14.47 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।