LOADING...
महंगी हो गई MG मोटर की गाड़ियां, एक लाख रुपये से अधिक तक हुई है बढ़ोतरी
MG मोटर की गाड़ियों के बढ़े दाम

महंगी हो गई MG मोटर की गाड़ियां, एक लाख रुपये से अधिक तक हुई है बढ़ोतरी

Jan 17, 2022
11:10 am

क्या है खबर?

नए साल की शुरुआत ज्यादातर कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ की है। इसी तरह MG मोटर ने भी अब अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। MG ने चुनिंदा वेरिएंट्स पर अधिकतम 1.31 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है, जिसमें हेक्टर, हेक्टर प्लस और ग्लॉस्टर जैसे मॉडल को रखा गया है। कंपनी ने इजाफे का कारण इनपुट लागतों में वृद्धि को बताया है। तो चलिए इस बढ़ोतरी के बारे में जानते हैं।

कार #1

MG ग्लॉस्टर SUV

MG के ग्लॉस्टर SUV की कीमतों में सबसे अधिक का इजाफा हुआ है। इसके बेस सुपर वेरिएंट की कीमत में एक लाख तक दाम बढ़ गए हैं। स्मार्ट वेरिएंट भी 1.21 लाख रुपये से बढ़ गया है। दूसरी तरफ ट्विन टर्बो डीजल विकल्प में शार्प वेरिएंट की कीमत में 1.25 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट सैवी की कीमत में 1.31 लाख रुपये तक बढ़ाए गया है। आपको बता दें कि MG जल्द ही इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाने वाली है।

कार #2

MG हेक्टर प्लस

MG हेक्टर प्लस के 7-सीटर विकल्प के तहत पेट्रोल हाइब्रिड सुपर ट्रिम में 49,000 रुपये, जबकि डीजल विकल्प में 51,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, अगर 6-सीटर विकल्प की बात करें तो शार्प हाइब्रिड वर्जन की कीमत में 45,000 रुपये की, CVT ऑटोमैटिक विकल्प में 42,000 रुपये की और डीजल वर्जन में 50,000 रुपये की बढ़त हुई है। इस रेंज में टॉप ववेरिएंट शार्प में अतिरिक्त 20,000 रुपये देकर डुअल-टोन रुफ भी मिल सकता है।

कार #3

MG हेक्टर

पांच सीटों वाली हेक्टर के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों में 45,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इससे हेक्टर के शाइन पेट्रोल ट्रिम 45,000 रुपये और शार्प वेरिएंट अब 50,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। वहीं, हाइब्रिड पेट्रोल विकल्प में 50,000 से 52,000 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके डीजल शार्प ट्रिम में भी 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है और स्टाइल ट्रिम्स की कीमतों में 48,000 रुपये का इजाफा किया गया है।

कार #4

MG ZS EV

MG की इलेक्ट्रिक कार ZS EV की कीमत भी इस साल बढ़ गई है। इसके एक्साइट और एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत को 50,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल ZS EV के फेसलिफ्टेड वेरिएंट को भी पेश किया गया है। इसमें 72kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 439 किलोमीटर चलने में सक्षम है। साथ ही इसे कई बदलावों के साथ अपडेट किया गया है।

कार #5

MG एस्टर

MG ने पिछले साल एस्टर SUV भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च किया था। इस साल इसकी कीमतों में पहली बढ़ोतरी की गई है। इसके सुपर पेट्रोल विकल्प में 20,000 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि CVT ऑटोमैटिक विकल्प में 30,000 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट शार्प की बात करें तो पेट्रोल और CVT ऑटोमैटिक विकल्प में 30,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। वहीं, टर्बो पेट्रोल विकल्प में 22,000 रुपये तक दामों को बढ़ाया गया है।