MG ने इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग के लिए लॉन्च किया ईहब ऐप, जानिए क्या होगा फायदा
MG मोटर्स ने भारतीय बाजार में EV चार्जिंग के लिए 'ईहब' नामक ऐप लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य देशभर में ग्राहकों को एक ही मंच प्रदान करके EV चार्जिंग को सरल बनाना है। यह ऐप EV चार्जिंग स्टेशन का पता लगाने, आरक्षित करने और भुगतान करने की सुविधा प्रदान करेगा। इस ऐप का उपयोग सभी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों के मालिक फ्री में कर सकते हैं। यह देशभर में मौजूद लगभग पूरे चार्जिंग नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करेगा।
प्रयुक्त बैटरियों को ऐसा किया जाएगा उपयोग
कार निर्माता ने प्रोजेक्ट रिवाइव जैसी अन्य पहल भी शुरू की है, जिसका उद्देश्य स्वस्थ बैटरी घटकों को निकालकर उनका उपयोग स्कूल और सामुदायिक केंद्रों में बिजली की समस्या को दूर करना है। इससे इलेक्ट्रिक कारों में प्रयुक्त EV बैटरियों का पुन: उपयोग किया जा सकेगा। इसके अलावा ईवीपीडिया की भी शुरुआत की गई है, जिसमें लोगों को EV पर स्वामित्व की लागत, सरकारी की EV नीतियों, प्रकाशनों और शोध पत्रों का संग्रह जैसी प्रासंगिक जानकारी मिल सकेगी।
MG-जियो ऐप भी किया लॉन्च
रिलायंस जियो की साझेदारी में MG-जियो इनोवेटिव कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है, जो एक ऐप स्टोर जोड़ता है। इसके उपयोग गेमिंग, मनोरंजन और सीखने वाले ऐप्स डाउनलोड करने के लिए किया जा सकता है। इस ऐप को मौजूदा MG EV में बिना किसी हार्डवेयर अपग्रेड के जोड़ा जा सकता है और सभी ऐप्स OTA अपडेट को सपोर्ट करते हैं। बता दें, कार निर्माता भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार विंडसर लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है।