MG बाओजुन येप इलेक्ट्रिक के 5-डोर वर्जन पर कर रही काम, जल्द देगी दस्तक
क्या है खबर?
कार निर्माता MG मोटर्स चीनी बाजार में बिकने वाली बाओजुन येप 3-डोर इलेक्ट्रिक SUV के 5-डोर वर्जन पर काम कर रही है। यह भारत में बिकने वाली MG कॉमेट EV पर आधारित होगी।
इसे बाओजुन येप प्लस नाम दिया जा रहा है। हाल ही इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस इलेक्ट्रिक कार के चीन में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।
इसके बाद इसे भारत सहित अन्य बाजार में उतारे जाने की संभावना है।
डिजाइन
मौजूदा 3-डोर येप के जैसा होगा डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो 3-डोर येप की तरह येप प्लस को भी बॉक्सी लुक मिलेगा। हालांकि, यह मौजूदा मॉडल (3.4-मीटर) की तुलना में अधिक लंबी होगी।
एक्सटीरियर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, लंबे आकार और अतिरिक्त दरवाजों के साथ साइड बॉडी पैनलिंग बदल गई है और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इसके अलावा 3-डोर येप में A पिलर पर दिए गए ORVMs की तुलना येप प्लस में सामने वाले दरवाजे पर लगे हैं।
बैटरी पैक
बढ़े बैटरी पैक के साथ आएगी येप प्लस
बाओजुन येप प्लस में बैटरी पैक भी मौजूदा 28.1kWh क्षमता से बढ़ा दिया जाएगा। हालांकि, रेंज 3-डोर येप के समान 303 किलोमीटर ही रहने की संभावना है।
5-डोर येप के पावरट्रेन के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा तक रह सकती है।
भारतीय बाजार में कंपनी 3-डोर येप का रीबैज वर्जन भी उतारेगी। यह कॉमेट EV से बड़ी होगी और इसके 2025 में 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है।