MG भारत में ला रही बाओजुन येप का 5-डोर वर्जन, अगले साल देगी दस्तक
भारत में 5-डाेर लाइफस्टाइल ऑफ-रोड SUV के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए MG मोटर्स भी यहां एक इलेक्ट्रिक मिनी SUV ला रही है। इसे चीन में बाओजुन येप के नाम से बेचा जाता है। SAIC-GM-वुलिंग के उप महाप्रबंधक झोउ जिंकाई ने येप 5-डोर SUV को 2024 की शुरुआत में लॉन्च करने की पुष्टि की है। बता दें, कि कंपनी वर्तमान में वैश्विक स्तर पर इस गाड़ी का 3-डोर वर्जन बेचती है।
MG कॉमेट से उधार लिए जा सकते हैं कई फीचर
मारुति सुजुकी भी वैश्विक स्तर पर 3-डोर जिम्नी की बिक्री करती है, लेकिन भारत में इसका 5-डोर वर्जन लॉन्च किया। इसी तरह महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा के भी 5-डोर वर्जन आ रहे हैं। इसी के चलते MG भी बाओजुन येप को 5-डोर लेआउट में ला रही है, जिसकी लंबाई 4 मीटर के करीब और व्हीलबेस मौजूदा 2,110mm से ज्यादा होगा। इसके केबिन में MG कॉमेट जैसी ड्यूल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।
मिल सकती है मौजूदा मॉडल से अधिक पावरफुल बैटरी
बाओजुन येप SUV के मौजूदा मॉडल में फ्लोर-माउंटेड 28kWh क्षमता की बैटरी मिलती है, जो सिंगल मोटर के साथ 67bhp की पावर और 140Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह एक बार चार्ज करने पर 303 किलोमीटर रेंज प्रदान करने में सक्षम है। संभावना है कि भारत में पेश होने वाले 5-डोर मॉडल में बड़ी बैटरी के साथ ड्यूल-मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) लेआउट मिल सकता है। इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।