
MG 3 से साइबरस्टर तक, भारत में 7 नई गाड़ियां लेकर आएगी कंपनी
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी MG मोटर्स भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी आने वाले कुछ महीनों में देश में 7 नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
MG अपनी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट, MG 4 इलेक्ट्रिक, मार्वेल X, एक नई कॉम्पैक्ट गाड़ी जैसे मॉडल लॉन्च कर सकती है।
आइये जानते हैं कि कंपनी ने आगामी गाड़ियों में क्या कुछ फीचर्स मिलेंगे और इनकी अनुमानित कीमत क्या होगी।
#1
MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 38 लाख रुपये
MG मोटर्स भारत में लोकप्रिय SUV ग्लॉस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी इस गाड़ी को अगले साल लॉन्च करने वाली है।
इसमें इंटीग्रेटेड हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ रूफ स्पॉइलर, वॉशर के साथ रियर वाइपर, ड्यूल एग्जॉस्ट टिप, साइड स्टेप्स, डायमंड-कट अलॉय व्हील और डोर-माउंटेड ORVMs दिए गए हैं।
इसमें 2.0-लीटर, टर्बो डीजल और 2.0-लीटर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिल सकता है।
#2
MG 4 इलेक्ट्रिक हैचबैक: अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये
MG 4 EV को भी कंपनी आने वाली कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है। इसमें तराशा हुआ बोनट, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, एक स्लोपिंग रूफ, सिल्वर स्किड प्लेट और बड़े एयरवेंट्स दिए जा सकते हैं।
इसमें एक 168hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 51kWh बैटरी पैक मिल सकता है। दूसरा इसमें 201hp मोटर के साथ 64kWh बैटरी पैक को जोड़ा जा सकता है। फुल चार्ज में यह गाड़ी 400 किलोमीटर की रेंज देगी।
#3
MG मार्वेल X: अनुजनित कीमत 25 लाख रुपये
MG मार्वल X एक 6-सीटर इलेक्ट्रिक SUV है। MG इंडिया ने इसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। मार्वल X देश में मौजूद MG हेक्टर का इलेक्ट्रिक वर्जन है। कंपनी इस गाड़ी को भी अगले साल लॉन्च कर सकती है।
इसमें एक रियर व्हील ड्राइव और एक ऑल व्हील ड्राइव वर्जन का विकल्प मिल सकता है। इन दोनों मॉडलों में समान 52.5kWh बैटरी पैक का विकल्प मिल सकता है।
#4
MG मोटर्स की नई कॉम्पैक्ट SUV: अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये
टाटा नेक्सन को टक्कर देने के लिए MG मोटर्स एक नई कॉम्पैक्ट गाड़ी पर काम कर रही है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में कंपनी की इस आगामी SUV को MG हेक्टर से नीचे रखा जाएगा।
भारत में आने वाली कंपनी की नई कॉम्पैक्ट SUV वैश्विक बाजार में उपलब्ध MG बाओजुन 510 पर आधारित होगी, वहीं इस गाड़ी का फ्रंट लुक MG एस्टर के समान हो सकता है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा।
#5
MG 3: अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये
MG मोटर्स भारत में अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप का विस्तार करते हुए अगले साल देश में अपनी नई MG 3 इलेक्ट्रिक कार उतार सकती है।
यह एक इलेक्ट्रिक हैचबैक होगी, जिसमें ब्लैक्ड-आउट पिलर्स, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी हैं।
इसमें एक 168hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 51kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर 350 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
#6
MG बाओजुन येप: अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये
भारत में 5-डाेर लाइफस्टाइल ऑफ-रोड SUV के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए MG मोटर्स यहां एक इलेक्ट्रिक मिनी SUV ला रही है। इसे चीन में बाओजुन येप के नाम से बेचा जाता है।
बाओजुन येप को कंपनी 5-डोर लेआउट में ला रही है, जिसकी लंबाई 4 मीटर के करीब और व्हीलबेस मौजूदा 2,110mm से ज्यादा होगा। इसके केबिन में MG कॉमेट जैसी ड्यूल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और कई फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें 28kWh क्षमता की बैटरी मिलेगी।
#7
MG साइबरस्टर: अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये
MG मोटर्स अगले साल अपनी साइबरस्टर के प्रोडक्शन मॉडल को लॉन्च करने वाली है। यह एक कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है और इसमें 2-सीटर केबिन दिया जाएगा। यह गाड़ी 4535mm लंबी, 1913mm चौड़ी और 1329mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2690mm है।
इसमें 300hp तक की पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर और एक 64kWh बैटरी उपलब्ध है। कंपनी की मानें तो यह गाड़ी करीब 520 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।