MG हेक्टर स्नोस्टॉर्म और एस्टर ब्लैकस्टॉर्म लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
MG मोटर्स ने JSW की साझेदारी में हेक्टर स्नोस्टॉर्म और एस्टर ब्लैकस्टॉर्म 2024 लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं। हेक्टर स्नोस्टॉर्म में रेड एक्सेंट के साथ डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट पेंट स्कीम मिलती है। MG हेक्टर का यह एडिशन 5, 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसमें डार्क क्रोम एक्सेंट, ब्लैक छत और रेड कैलिपर्स के साथ 18-इंच के ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिहाज से ये लिमिटेड एडिशन उतारे गए हैं।
हेक्टर स्नोस्टॉर्म के केबिन में किए हैं ये बदलाव
हेक्टर स्नोस्टॉर्म के इंटीरियर में किए गए बदलाव देखें तो अंदर इसमें गनमेटल एक्सेंट और लेदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील के साथ एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर है। इसके साथ ही फॉग लैंप आई शैडो, ORVM प्रोटेक्टर और टेलगेट गार्निश के लिए रेड इन्सर्ट वाला एक एक्सेसरी पैकेज भी उपलब्ध है। इसके अलावा गाड़ी में 14-इंच HD पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ और 70 से अधिक कनेक्टेड सुविधाएं शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 21.53 लाख रुपये तय की गई है।
एस्टर ब्लैकस्टॉर्म में किए हैं ये कॉस्मेटिक बदलाव
एस्टर ब्लैकस्टॉर्म में ऑल-ब्लैक हनीकॉम्ब ग्रिल, ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक-थीम वाला एक्सटीरियर, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील और रेड स्टिचिंग के साथ टक्सेडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री मिलती है। साथ MG एस्टर के नए एडिशन में पैनोरमिक सनरूफ, JBL स्पीकर, एक रेड-थीम वाला इंटीरियर दिया गया है। सुरक्षा के लिए मध्य-श्रेणी के रडार और मल्टी फंक्शनल कैमरे द्वारा संचालित एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) शामिल हैं। एस्टर ब्लैकस्टॉर्म की शुरुआती कीमत 13.45 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।