
MG हेक्टर की कीमत में हुई जबरदस्त कटौती, जानिए अब क्या है कीमत
क्या है खबर?
कार निर्माता MG मोटर्स ने भारत में अपनी हेक्टर SUV की कीमत में 1.29 लाख रुपये की कटौती की है।
MG हेक्टर के वेरिएंट्स के हिसाब से कीमत में कटौती की बात करें तो इसके मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर टर्बो इंजन वाले स्टाइल, शाइन और स्मार्ट वेरिएंट पर क्रमश: 27,000 रुपये, 35,000 रुपये और 36,000 रुपये घटाए हैं।
इसी प्रकार, शाइन CVT वेरिएंट की कीमत में 35,000 घटाए हैं, जबकि स्मार्ट CVT अब 36,000 रुपये सस्ता हो गया है।
कीमत में कटौती
सबसे ज्यादा स्मार्ट प्रो वेरिएंट पर घटे दाम
हेक्टर के 1.5-लीटर टर्बो इंजन MT वाले स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो, शार्प प्रो (ड्यूल-टोन) के साथ शार्प प्रो CVT, शार्प प्रो (ड्यूल-टोन), सेवी प्रो और सेवी प्रो (ड्यूल-टोन) पर 66,000 रुपये कम किए हैं।
साथ ही 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन MT वाले शाइन और स्मार्ट वेरिएंट पर क्रमश: 86,000 और 94,000 रुपये घटाए हैं।
इसके स्मार्ट प्रो और स्मार्ट प्रो (ड्यूल-टोन) पर 1.29 लाख रुपये के साथ शार्प प्रो और शार्प प्रो (ड्यूल-टोन) पर 1.21 लाख रुपये कम किए हैं।
नई कीमत
अब हेक्टर की शुरुआती कीमत: 14.73 लाख रुपये
MG हेक्टर SUV को 2019 में लॉन्च किया गया था, जिसमें 7 वेरिएंट स्टाइल, शाइन, स्मार्ट, स्मार्ट EX, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो वेरिएंट मिलते हैं।
इसमें ग्राहकों को एक ड्यूल-टोन के साथ 6 मोनो-टोन रंगों का विकल्प उपलब्ध है।
कीमत में कटौती के बाद इस गाड़ी की कीमत अब 14.73 लाख रुपये से शुरू होकर 21.71 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।
यह SUV महिंद्रा XUV700, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर से मुकाबला करती है।