MG हेक्टर प्लस के 2 नए वेरिएंट हुए पेश, जानिए कितनी है कीमत
कार निर्माता MG मोटर्स ने हेक्टर प्लस के 2 नए वेरिएंट पेश किए हैं। 7-सीटर वर्जन में अब एक नया सेलेक्ट प्रो पेट्रोल-CVT और दूसरा स्मार्ट प्रो डीजल-MT वेरिएंट है। मिड-स्पेक पेट्रोल सेलेक्ट प्रो ट्रिम पहले केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध था और अब इसमें CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। एंट्री-लेवल डीजल स्मार्ट प्रो वेरिएंट केवल 6-सीटर के रूप में उपलब्ध था, जो अब दूसरी पंक्ति के लिए बेंच सीट के साथ 7-सीटर विकल्प मिलता है।
इन फीचर्स से लैस है हैक्टर प्लस
हेक्टर प्लस के नए वेरिएंट्स का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही है, जिसमें क्रोम फ्रंट ग्रिल, नए LED DRL, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, नए टेललैंप, फ्लोटिंग सिग्नल टर्न इंडिकेटर्स और शार्क फिन एंटीना से लैस है। दोनों वेरिएंट 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाओं के साथ आते हैं। इसके अलावा SUV के दोनों वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील और लेदर में लिपटे स्टीयरिंग व्हील से लैस है।
इतनी है नए वेरिएंट्स की कीमत
हेक्टर प्लस में एक 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेंट्रोल इंजन दिया, जो 143hp की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे मैनुअल के साथ CVT गियरबॉक्स से जोड़ा है। दूसरी तरफ स्टेलेंटिस-सोर्स्ड 2.0-लीटर डीजल 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। नए स्मार्ट प्रो डीजल-MT वेरिएंट की कीमत 19.71 लाख और सेलेक्ट प्रो डीजल-MT की 20.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह हुंडई अल्काजार, महिंद्रा XUV700 और टाटा सफारी से मुकाबला करती है।