
MG हेक्टर के लिए मिडनाइट कार्निवल ऑफर घोषित, लाखों रुपये की होगी बचत
क्या है खबर?
MG मोटर्स ने अपनी हेक्टर SUV की बिक्री बढ़ाने के लिए मिडनाइट कार्निवल ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत 4 लाख रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।
इस ऑफर तहत कार निर्माता सीमित समय के लिए हर सप्ताहांत आधी रात (12 बजे) तक अपनी अधिकृत डीलरशिप संचालित करेगी।
इससे खरीदारों को व्यस्त समय के दौरान गाड़ी खरीदने की समस्या से छुटकारा मिलेगा और वे खाली समय में शोरूम पहुंच कर हेक्टर का चयन कर सकेंगे।
फायदे
ऑफर में मिलेंगे ये और फायदे
इस ऑफर के तहत 20 भाग्यशाली MG हेक्टर खरीदारों को लंदन की शानदार यात्रा जीतने का भी माैका मिलेगा।
मिडनाइट कार्निवल के तहत 3 साल की वारंटी के अलावा 2 साल/1 लाख किलोमीटर की विस्तारित वारंटी, 5 साल की चिंता मुक्त स्वामित्व के लिए 2 अतिरिक्त साल की रोड साइड असिस्टेंट (RSA) की सुविधा मिलेगी।
वर्तमान में पंजीकृत हेक्टर के लिए MG 50 फीसदी RTO लागत लाभ और वास्तविक MG एक्सेसरीज तक पहुंच प्रदान कर रहा है।
कीमत
इतनी है हेक्टर की कीमत
यह D-सेगमेंट SUV 5-सीटर (हेक्टर) के साथ-साथ 6-सीटर और 7-सीटर (हेक्टर प्लस) कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध है।
हेक्टर के साथ स्पेशल एडिशन में ब्लैक थीम के लिए ब्लैकस्टॉर्म और व्हाइट थीम के लिए स्नोस्टॉर्म एडिशन शामिल हैं।
इस ऑफर के साथ हेक्टर की बिक्री में टाटा हैरियर, सफारी के साथ-साथ महिंद्रा XUV700 के वृद्धि होने की उम्मीद है।
MG हेक्टर की कीमत 14 लाख रुपये से शुरू होकर 22.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।