MG मोटर ने दो सालों में बेची हेक्टर की 72,000 यूनिट्स, जल्द शुरू करेगी निर्यात
क्या है खबर?
MG मोटर ने महज दो सालों में अपनी हेक्टर SUV की 72,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
हेक्टर को 2019 में लॉन्च किया गया था और तब से यह कंपनी की सबसे लोकप्रिय SUV में से एक बनी हुई है।
इसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने भारत में बनी हेक्टर को अब विदेशों में निर्यात करने का भी निर्णय लिया है।
तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
बिक्री
कब-कब बिकी हेक्टर की कितनी यूनिट्स?
लॉन्चिंग के साथ ही भारत में MG हेक्टर को पसंद किया जाने लगा था।
लॉन्च होने के महज एक महीने के भीतर ही हेक्टर ने 21,000 की बुकिंग हासिल कर ली थी। वहीं, अक्टूबर, 2019 तक कंपनी ने इसकी 10,000 यूनिट्स की प्रोडक्शन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।
इसी साल अप्रैल में यानी लॉन्चिंग के 21 महीनों के अंदर कंपनी ने इसकी 50,000 यूनिट्स की बिक्री की और अब 72,000 यूनिट्स का आंकड़ा भी पार हो गया है।
निर्यात
इन देशों में सबसे पहले होगा निर्यात
भारत में बनने वाली हेक्टर के सबसे पहले निर्यात के लिए नेपाल को चुना गया है।
MG मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, "MG मोटर इंडिया लगातार अपने ऑपरेशन, बाजार पहुंच, स्टेकहोल्डर्स और नए ग्राहकों और भागीदारों को MG परिवार में जोड़ रही है। इस भावना को आगे बढ़ाते हुए MG नेपाल से शुरू होकर अन्य दक्षिण एशियाई देशों में अपने पदचिह्न का विस्तार करने के लिए तैयार है।"
इंजन
हेक्टर में है दमदार 1,956cc इंजन
MG हेक्टर में 1,956cc का डीजल इंजन और 1,451cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 17.41 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
वर्तमान में हेक्टर तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन के विकल्प मौजूदा है।
इसका पेट्रोल वर्जन ऑटोमेटिक डुअल-क्लच ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आता है, जबकि पेट्रोल-हाइब्रिड और डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा हुआ है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है हेक्टर
फीचर्स की बात करें तो MG हेक्टर में LED डेटाइम रनिंग लाइट के साथ स्पलिट LED हैंडलेंप और LED फॉग लैप्स सहित पांच रंगों में उपलब्ध हैं।
इसका सबसे खास फीचर इसकी iSmart टेक्नोलॉजी है, जिसमें जियो-फेंसिंग, रियल-टाइम नेविगेशन, रिमोट लोकेशन, इमरजेंसी रिस्पॉन्स और यहां तक कि एक वॉइस असिस्टेंट भी है।
वर्तमान में हेक्टर की कीमत 13.49 लाख रुपये से लेकर 19.35 लाख रुपये तक हैं। हालांकि, दिसंबर में इसकी कीमतों में 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
हेक्टर का सुपर वेरिएंट हो चुका है बंद
MG मोटर ने कुछ समय पहले ही हेक्टर SUV के लाइनअप में बदलाव किया है।
इसके तहत कार निर्माता ने हेक्टर के ब्रोशर से सुपर मिड-स्पेक वेरिएंट को हटा दिया गया है, जिसका मतलब है कि हेक्टर अब केवल चार वेरिएंट्स- स्टाइल, शाइन, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है।
बता दें कि इसकी जगह पर MG ने हेक्टर का नया शाइन वेरिएंट लॉन्च किया है जो अब स्टाइल और स्मार्ट ट्रिम्स के बीच स्थित है।