MG ग्लॉस्टर का स्टॉर्म एडिशन 4 जून को होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर
MG मोटर्स अपनी SUV ग्लॉस्टर का विशेष स्टॉर्म एडिशन कल (4 जून) को लॉन्च करने जा रही है। इसको लेकर कंपनी ने टीजर जारी किया है। इसमें डिजाइन की झलक दिखाई है, जो ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन से मिलता-जुलता है। इसमें स्पोर्टी लाल एक्सेंट के साथ ब्लैक-आउट थीम में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए। दूसरी तरफ अंदर काले और बेज रंग की लेदरेट अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट पर एडिशन की बैजिंग मिल सकती है और टॉप-स्पेक सेवी ट्रिम पर आधारित हो सकती है।
ऐसे होंगे स्टाॅर्म एडिशन के फीचर
MG ग्लॉस्टर के विशेष एडिशन में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड ड्राइवर सीट, ऑटो टेलगेट, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए लेन-कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग और 360-डिग्री कैमरा और ADAS लेवल-2 सुइट भी होगा। यह मौजूदा मॉडल के समान 2-लीटर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन और 2-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी। इसकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल की शुरुआती 38.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से थोड़ी अधिक होगी।