MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट का इंटीरियर आया सामने, नए फीचर्स की मिली जानकारी
MG मोटर्स टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए ग्लॉस्टर के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इसका इंटीरियर सामने आया है। तस्वीरों से पता चलता है कि अंदर की तरफ इसमें थोड़ा नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड है, जो इसे और अधिक आधुनिक बनाता है। इसके अलावा नई MG ग्लॉस्टर में पहले की तुलना में बड़ा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट नजर आता है, जबकि डैशबोर्ड पर सेंटर AC वेंट चौकोर कर दिए हैं।
पूरी तरह बदल दिया सेंटर कंसोल
ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट के अंदर किए बदलाव देखें तो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल अब रॉकर-स्टाइल टॉगल है, जो डायल और बटन वाले पिछले क्लस्टर की जगह लेता है। सेंटर कंसोल बिल्कुल नया है और इसमें 2 बड़े ग्रैब रेल के साथ 2 गोलाकार डायल और बीच में एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया है, जबकि गियर लीवर को स्टीयरिंग कॉलम में शिफ्ट कर दिया है। लेटेस्ट कार में 2 उपकरणों को चार्ज करने के लिए एक वायरलेस चार्जिंग पैड भी शामिल किया है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई ग्लॉस्टर
टेस्टिंग के दौरान नजर आया मॉडल 6-सीटर वर्जन है, जिसमें दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स, के साथ सीट्स के लिए वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन की सुविधाएं मिलेंगी। दूसरी पंक्ति के यात्रियों को एक क्लाइमेट एरिया, ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ गहरे शेड का इंटीरियर विकल्प भी होगा। गाड़ी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक टेलगेट, कनेक्टेड कार तकनीक जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS, ऑटोमैटिक पार्किंग, ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
ऐसा होगा पावरट्रेन
2025 ग्लॉस्टर के एक्सटीरियर में ऊपर की तरफ LED DRL और नीचे वर्टीकल लगी स्प्लिट LED हेडलाइट्स और बड़ी ग्रिल के साथ नया फेसिया मिलेगा। इसे 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा जा सकता है, जो टर्बोचार्ज्ड या ट्विन-टर्बोचार्ज्ड से लैस होगा। यह 213bhp की पावर और 478.5Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 38.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी।