MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट की टेस्टिंग में दिखी झलक, मौजूदा मॉडल से है कितनी अलग
MG मोटर्स अपनी फ्लैगशिप SUV ग्लॉस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है। लॉन्च से पहले इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों में नई MG ग्लॉस्टर में कई बदलाव नजर आते हैं। प्रमुख अपडेट इसके आकार को लेकर है और यह मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी। आगामी गाड़ी 5,214mm लंबी, 2,016mm चौड़ी और 1,876mm ऊंची होगी, जो वर्तमान में 4,985mm लंबी, 1,926mm चौड़ी और 1,867mm ऊंची है। हालांकि, व्हीलबेस पहले के समान 2,950mm रहेगा।
नए लुक में आएगी नई ग्लॉस्टर
आगामी MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट का डिजाइन नई LDV D90 से लिया जा सकता है। इसमें उसी के समान ताजा फ्रंट फेसिया के साथ नया लाइटिंग सेटअप, नई ग्रिल और आगे-पीछे के दोनों बंपर में नया डिजाइन मिलेगा। लेटेस्ट कार के केबिन में नया डैशबोर्ड, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपडेटेड सेंटर कंसोल दिया जा सकता है। संभावना है कि इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पहले जैसा ही होगा। आकार में इंटीरियर बड़ा और अधिक बूट स्पेस मिलने की उम्मीद है।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के समान 2.0-लीटर, टर्बो डीजल (161ps/373.5Nm) और 2WD फॉर्मेट में पेश किया जा सकता है। दूसरा 2.0-लीटर, ट्विन टर्बो डीजल इंजन ( 215.5ps/478.5Nm) मिलेगा, जो 4WD फॉर्मेट में पेश किया जाएगा। दोनों इंजन 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से जुड़े हैं। साथ ही गाड़ी में इको, ऑटो और स्पोर्ट ड्राइव मोड और स्नो, सैंड, मड और रॉक के टेरेन मोड की सुविधा उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।