
MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट पर चल रहा काम, मिलेगा आक्रामक लुक
क्या है खबर?
कार निर्माता MG मोटर्स भारत में अपनी लोकप्रिय SUV ग्लॉस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है।
हाल ही में गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान आवरण से ढके हुए देखा गया है। इसके बावजूद ताजा तस्वीरों में इसके कई नए फीचर्स सामने आए हैं।
MG ग्लॉस्टर, मैक्सस D90/ LDV D90 का रीबैज वर्जन है, जिसका फेसलिफ्ट मॉडल अपडेटेड लुक के साथ आएगा। यह 7-सीटर SUV टोयोटा फॉर्च्यूनर, फॉक्सवैगन टिगुआन, स्कोडा कोडियाक और जीप मेरिडियन को टक्कर देगी।
एक्सटीरियर
ग्लाॅस्टर के एक्सटीरियर में मिलेगा ये बदलाव
आगामी MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट के फ्रंट फेसिया को एक नई ब्लैक-आउट ग्रिल, स्लीक LED DRLs, स्प्लिट LED हेडलैंप और एक मजबूत बंपर के साथ एक आक्रामक लुक दिया है।
इसके अलावा नए अलॉय व्हील और चंकी व्हील आर्च के साथ साइड प्रोफाइल कमोबेश पहले जैसी ही रहेगी। पीछे SUV में LED टेललाइट्स के लिए कनेक्टेड लाइट बार की सुविधा होगी।
साथ ही एक ट्विन एग्जॉस्ट सेटअप, स्पॉइलर में इंटीग्रेटेड हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और वॉशर के साथ एक रियर वाइपर मिलेगा।
पावरट्रेन
पहले जैसे ही रहेंगे पावरट्रेन विकल्प
MG ग्लॉस्टर पहले के समान 2.0-लीटर, टर्बो डीजल इंजन और 2.0-लीटर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ आएगी, जो टू-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव तकनीक से लैस है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं।
इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, पहले से बड़ा HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS तकनीक के साथ अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिये जा सकते हैं।
इसकी शुरुआती कीमत 32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।