
MG ग्लॉस्टर पहले से 60,000 रुपये हुई महंगी, बंद किया बेस वेरिएंट
क्या है खबर?
कार निर्माता MG मोटर्स ने अपनी पूरी ICE रेंज की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है।
कंपनी की फ्लैगशिप SUV ग्लॉस्टर की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही बेस-स्पेक सुपर वेरिएंट को लाइनअप से हटा दिया गया है।
शार्प (7-सीटर) और सैवी (6 और 7-सीटर) के 2WD वेरिएंट्स की कीमत में 60,000 रुपये का इजाफा किया गया है।
4WD वेरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
फीचर
ग्लॉस्टर की शुरुआती कीमत है 38.08 लाख रुपये
MG ग्लॉस्टर में BS6 फेज-2 के अनुरूप अपडेटेड एक 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया है, जो 161bhp की पावर और 375Nm का टार्क पैदा करता है।
दूसरा 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल पावरट्रेन दिया है, जो 215bhp की पावर और 480Nm का टॉर्क देता है।
ट्रांसमिशन के लिए दोनों को 8-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है।
सैवी वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।
ग्लाॅस्टर की शुरुआती कीमत 38.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।