
MG साइबरस्टर की लिए बुकिंग शुरू, जल्द हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
JSW MG मोटर्स ने आगामी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। ग्राहक MG सेलेक्ट वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर EV को बुक कर सकते हैं।
इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2025 में प्रदर्शित MG साइबरस्टर एक इलेक्ट्रिक रोडस्टर है, जिसे MG सेलेक्ट प्रीमियम रिटेल नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा।
यह इलेक्ट्रिक कार 4 रंग- कॉस्मिक सिल्वर, इंका येलो, इंग्लिश व्हाइट और डायनेमिक रेड विकल्पों में बेची जाएगी।
फीचर्स
इन सुविधाओं से लैस होगी साइबरस्टर
MG साइबरस्टर के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल ट्रिपल स्क्रीन सेटअप शामिल है, जिसमें 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और AC कंट्रोल के लिए एक अतिरिक्त डिस्प्ले शामिल है।
साथ ही EV में स्पोर्ट्स सीट, मल्टी-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, पैडल शिफ्टर्स और इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड और फोल्डेबल रूफ शामिल है।
इसके अलावा मेमोरी फंक्शन के साथ 6-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल हीटेड सीट्स और 8-स्पीकर वाला बोस ऑडियो सिस्टम, लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल होगा।
बैटरी पैक
ऐसा होगा स्पोर्ट्स कार का बैटरी पैक
इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार में 77kWh बैटरी पैक दिया जाएगा, जो एक बार चार्ज करने पर 510 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगी।
यह गाड़ी 2 इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगी, जो संयुक्त रूप से 510bhp की पावर और 725Nm का टॉर्क दे सकती हैं।
कार निर्माता का दावा है कि साइबरस्टर 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति तक पहुंच सकती है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।