
MG कॉमेट EV की कीमत में फिर हुआ इजाफा, अब कितने बढ़े दाम?
क्या है खबर?
JSW MG मोटर्स ने इस साल में तीसरी बार अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV की कीमत में बदलाव किया है। अब MG कॉमेट 15,000 रुपये महंगी हो गई है। इसके अलावा, किराए पर बैटरी सर्विस (BaaS) मॉडल के लिए भी अब किराया 2.9 से बढ़ाकर 3.1 रुपये/किमी कर दिया है, जो लॉन्च के समय 2.50 रुपये/किमी था। इससे पहली कंपनी फरवरी और मई में कॉमेट की कीमत में इजाफा कर चुकी है।
कीमत
किस वेरिएंट पर कितने बढ़े दाम?
कॉमेट 3 वेरिएंट- एग्जीक्यूटिव, एक्साइट और एक्सक्लूसिव के अलावा एक स्पेशल ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में भी उपलब्ध है। एग्जीक्यूटिव वेरिएंट की कीमत में 14,300 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, अब इसकी कीमत 7.50 लाख रुपये है। दूसरी तरफ एक्साइट और एक्सक्लूसिव पर 15,000-15,000 रुपये बढ़ाए गए हैं, जिससे इनकी कीमत क्रमश: 8.57 लाख और 9.56 लाख रुपये है। इसके अलावा ब्लैकस्टॉर्म एडिशन 13,700 रुपये महंगा हुआ है, जो 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
रेंज
EV सिंगल चार्ज में देती है 230 किलोमीटर की रेंज
किफायती EV में 17.4kWh का बैटरी पैक लगा है, जो रियर एक्सल पर लगी इलेक्ट्रिक मोटर को ऊर्जा प्रदान करता है। दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक चल सकती है और अधिकतम गति 85 किमी/घंटा है। यह इलेक्ट्रिक हैचबैक 7.4kWh और 3.3kWh चार्जर्स के साथ 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में क्रमशः 3.5 घंटे और 7 घंटे का है। इसके BaaS मॉडल की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।