MG कॉमेट EV की शुरू हुई बुकिंग, 22 मई से शुरू होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
कार निर्माता MG मोटर्स ने अपनी अल्ट्रा कॉम्पैक्ट कॉमेट EV के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक EV को कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन और सीधे डीलरशिप से बुक कर सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी 22 मई से शुरू होगी।
कॉमेट को 3 ट्रिम्स- पेस, प्ले और प्लश में पेश किया गया है, जिसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
फीचर
कॉमेट EV में मिलते हैं ये फीचर
MG कॉमेट EV एक रियर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है, जिसमें 17.3kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह सेटअप 230 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है।
इसे 3.3kW होम चार्जर का उपयोग करके 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
इसमें मैनुअल AC, ऐपल आइपॉड जैसे स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, डिजिटल चाबी और फ्रंट पावर विंडो के फीचर मिलते हैं।
कंपनी ने इसे 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है।