Page Loader
MG की क्लाउड EV की चल रही टेस्टिंग, पहली बार भारत में दिखी
MG क्लाउड EV का डिजाइन विदेशों में मौजूद मॉडल के जैसा होगा (तस्वीर: एक्स/@leixing77)

MG की क्लाउड EV की चल रही टेस्टिंग, पहली बार भारत में दिखी

Apr 08, 2024
06:42 pm

क्या है खबर?

MG मोटर्स भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक कार लाने के लिए इसकी टेस्टिंग कर रही है। हाल ही में क्लाउड EV नाम से आने वाली इस गाड़ी को देखा गया है। इसके लिए डिजाइन पेटेंट भी कराया है। यह EV पहले से ही अलग-अलग नामों से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर है। गाड़ी के आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 4,295mm, चौड़ाई 1,850mm और ऊंचाई 1,652mm के साथ बड़ा इंटीरियर होगा, जिसमें 5 यात्री आराम से बैठ सकेंगे।

डिजाइन 

ऐसा होगा आगामी EV का डिजाइन 

क्लाउड EV में पूरी चौड़ाई में LED लाइटिंग की एक पट्टी, बंपर पर स्थित हेडलाइट्स, सामने के दरवाजे पर ORVMs, फ्लश आउट दरवाजे के हैंडल और ब्लैक आउट रूफ और पिलर्स के साथ फ्लोटिंग रूफ डिजाइन मिलेगा। इसके 5-सीटर केबिन में 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लेयर्ड फिनिश के साथ डैशबोर्ड होगा। लेटेस्ट कार की सीट्स को ढेर सारे कुशनिंग और डायमंड स्टिचिंग पैटर्न के साथ प्रीमियम लुक दिया है।

राइडिंग रेंज 

460 किलोमीटर के आस-पास दे सकती है रेंज

आगामी MG EV के पावरट्रेन और बैटरी विकल्पों की अभी कोई जानकारी नहीं है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 37.9kWh और 50.6kWh बैटरी के साथ आती है। यह एक बार जार्च करने पर क्रमश: 360 किलोमीटर और 460 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) के साथ 6 एयरबैग जैसी सुविधाएं भी दी जा सकती हैं। इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हाे सकती है।