
MG की कारों पर अक्टूबर में इतना है वेटिंग पीरियड, इन शहरों में आसानी से उपलब्ध
क्या है खबर?
अक्टूबर में MG मोटर्स की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इससे पहले इनका वेटिंग पीरियड जान लेना बहुत जरूरी है। बुकिंग कराने के बाद आपको डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
कार निर्माता देश में 6 मॉडल- हेक्टर, हेक्टर प्लस, ग्लॉस्टर, एस्टर, ZX EV और कॉमेट EV बेचती है।
इनमें से हेक्टर और हेक्टर प्लस के लिए औसतन 2 महीने वेटिंग पीरियड है, लेकिन मुंबई, पुणे और कोलकाता में आसानी से उपलब्ध हैं।
MG ग्लॉस्टर और एस्टर
कितना है ग्लॉस्टर और एस्टर का वेटिंग पीरियड?
इस महीने MG ग्लॉस्टर के लिए वेटिंग पीरियड औसतन 3 महीने है, जबकि कोयंबटूर में प्रतीक्षा अवधि 6 महीने तक पहुंच गई है।
हालांकि, बेंगलुरू, मुंबई, पुणे, गाजियाबाद और नोएडा के ग्राहकों को SUV को घर ले जाने के लिए बिल्कुल भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
MG एस्टर कॉम्पैक्ट SUV के लिए अधिकांश शहरों में औसत प्रतीक्षा अवधि 2 महीने है और यह बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता और कोयंबटूर में आसानी से उपलब्ध है।
इलेक्ट्रिक कार
कहां आसानी से मिलेगी ZS EV?
कार निर्माता की ZS EV के लिए भी अधिकांश शहरों में वेटिंग पीरियड औसतन 2 महीने है, जबकि चंडीगढ़ में डिलीवरी के लिए सबसे ज्यादा 4 महीने तक इंतजार करना पड़ेगा।
यह इलेक्ट्रिक कार बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता और कोयंबटूर में बिना किसी प्रतीक्षा अवधि के मिल रही है।
कंपनी की 2-डोर कॉमेट EV के लिए 4 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा, जबकि हैदराबाद, पुणे, कोलकाता, सूरत, गाजियाबाद, चंडीगढ़, पटना, इंदौर और नोएडा में 1-2 महीने है।