
MG ला रही ब्लैक थीम पर ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन, जारी किया टीजर
क्या है खबर?
कार निर्माता MG मोटर्स ग्लॉस्टर SUV का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन भारत में उतारने की तैयारी कर रही है।
इसको लेकर MG मोटर इंडिया ने अपकमिंग कार का टीजर जारी किया है।
इससे पता चलता है कि स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में डार्क थीम एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, वीडियो में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है।
उम्मीद की जा रही है कि फ्रंट फेंडर पर एक नया ब्लैक पेंट स्कीम और ब्लैक स्टॉर्म बैज दिया जा सकता है।
खासियत
ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म में मिलेंगे ये फीचर
MG ग्लॉस्टर SUV के ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव के तौर पर नए ब्लैक अलॉय व्हील्स, एक नया ग्रिल, ब्लैक-आउट एलिमेंट्स और डार्क थीम वाला केबिन दिया जा सकता है।
नई कार में मौजूदा मॉडल के समान ही 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा।
साथ इसमें 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइं डस्पॉट डिटेक्शन, ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB), हीटेड सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जिसे 38.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये टीजर वीडियो
Brace yourself. The storm is about to unleash. #BlackStorm #DriveUnstoppable #MGMotor #SUV #MGGloster#MorrisGaragesIndia #MGMotorIndia pic.twitter.com/jNz2KxMmCD
— Morris Garages India (@MGMotorIn) May 26, 2023