Page Loader
MG एस्टर SUV पर अक्टूबर में पा सकते हैं जबरदस्त छूट, इतना मिल रहा फायदा 
MG एस्टर पर अक्टूबर में कंपनी शानदार ऑफर दे रही है (तस्वीर: MG मोटर्स)

MG एस्टर SUV पर अक्टूबर में पा सकते हैं जबरदस्त छूट, इतना मिल रहा फायदा 

Oct 13, 2023
05:19 pm

क्या है खबर?

त्योहारी सीजन के दौरान भारतीय बाजार में अच्छी बिक्री हासिल करने के लिए कार निर्माता कंपनियां इस महीने आकर्षक छूट ऑफर की पेशकश कर रही हैं। MG मोटर्स भी अक्टूबर में अपनी एस्टर SUV की खरीद पर 1.50 लाख रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहक 1 लाख रुपये की छूट के साथ 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस के तौर पर फायदा उठा सकते हैं।

फीचर 

इन फीचर्स से लैस है एस्टर SUV 

MG एस्टर एक क्रॉसओवर स्टाइल SUV है, जिसमें एक उठा हुआ फ्रंट हुड, क्रोम-एलिमेंट के साथ एक हेक्सागोनल ग्रिल, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर, LED हेडलैम्प्स, स्किड प्लेट्स और एक बड़ा एयर डैम दिया गया है। कार केबिन में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड और लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल पर्सनल असिस्टेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील की सुविधा मिलती है। साथ ही यह गाड़ी 10.1-इंच के इंफोटेनमेंट पैनल और 7.0-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है।

कीमत 

MG एस्टर की शुरुआती कीमत: 10.81 लाख रुपये 

MG एस्टर में BS6 फेज-2 के अनुरूप एक 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 108bhp की पावर और 144Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। गाड़ी में दूसरा 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 138bhp की पावर और 220Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। SUV को 5 ट्रिम्स- स्टाइल, सुपर, शार्प, स्मार्ट और सेवी में पेश किया गया है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।