MG एस्टर का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन 6 सितंबर को होगा लॉन्च, ऐसे होंगे फीचर्स
कार निर्माता MG मोटर्स भारत में 6 सितंबर को एस्टर का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन लॉन्च कर सकती है। यह आगामी गाड़ी अंदर और बाहर से ब्लैक कलर थीम पर टॉप-स्पेक सेवी ट्रिम पर आधारित होगी। MG एस्टर के इस एडिशन को स्टारी ब्लैक रंग में पेश किया जाएगा। इसके अलावा क्रोम एलिमेंट्स को ग्लॉस ब्लैक के साथ ब्लैक फ्रंट ग्रिल और लाल रंग के ब्रेक कैलिपर्स और अलॉय व्हील्स मिलेंगे। साथ ही फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' बैज लगा होगा।
एंबियट लाइटिंग की भी होगी सुविधा
एस्टर ब्लैक स्टॉर्म के केबिन का लुक भी पूरी तरह से बदला हुआ होगा। लेटेस्ट कार को डैशबोर्ड, डोर पैड और सीट अपहोल्स्ट्री पर लाल रंग के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो यह 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट से लैस होगी। इसके अलावा नया OS, वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड के साथ एंबियंट लाइटिंग की सुविधा भी मिलेगी।
ऐसा होगा एस्टर ब्लैक स्टॉर्म का पावरट्रेन
MG एस्टर के इस एडिशन को 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता, जो 138hp की पावर और 220Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसकी कीमत एस्टर के सेवी एडिशन की मौजूदा कीमत 17.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रखी जा सकती है। यह गाड़ी हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन, किआ सेल्टोस एक्स लाइन, स्कोडा कुशाक मैट एडिशन और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा मिडनाइट ब्लैक से मुकाबला करेगी।