MG एस्टर की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने ज्यादा चुकाने हाेंगे दाम
क्या है खबर?
दिवाली के मद्देनजर जहां कार निर्माता अपनी गाड़ियों पर छूट की पेशकश कर रही हैं। दूसरी तरफ MG मोटर्स ने एस्टर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।
अब MG एस्टर खरीदने वाले ग्राहकाें को वेरिएंट के आधार पर 27,000 रुपये तक ज्यादा देने पड़ेंगे।
इसके सेवी प्रो 1.3 टर्बो AT (संगरिया रेड) वेरिएंट, CVT (आइवरी) और 1.5 CVT (संगरिया रेड) मॉडल 27,000 रुपये महंगा हो गया है। दूसरी तरफ शार्प प्रो 1.5-लीटर CVT (आइवरी) पर 26,000 रुपये बढ़ाए हैं।
इजाफा
इस साल में दूसरी बार हुआ इजाफा
कार निर्माता ने SUV के सलेक्ट 1.5 CVT (आइवरी) की कीमत में 21,000 रुपये और शार्प प्रो 1.5-लीटर MT (आइवरी) वेरिएंट की कीमत 24,000 रुपये तक का इजाफा किया है।
इसी प्रकार सिलेक्ट 1.5-लीटर MT (आइवरी) और शाइन 1.5-लीटर MT (आइवरी) वेरिएंट की कीमत 20,000 रुपये तक बढ़ गई है। इनके अलावा कंपनी ने अन्य वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।
इससे पहले गाड़ी पर इसी साल जून में 26,800 रुपये तक बढ़ाए गए थे।
कीमत
इतनी है गाड़ी की कीमत
फीचर्स की बात करें तो एस्टर में 80 से ज्यादा कनेक्टेड कार सुविधाओं के साथ पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल की, रियर ड्राइव असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, HD टचस्क्रीन दी गई है।
इसके अलावा गाड़ी में कॉर्निरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप, रियर फॉग लैंप्स, हीटिग ORVM, 3 स्टीयरिंग मोड्स, पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन के अलावा 6वे पावर्ड एडस्टेबल सीट्स मिलती है।
इसकी कीमत 9.98 लाख रुपये से शुरू होकर 18.35 लाख रुपये तक (कीमतें, एक्स शोरूम) तक जाती है।