MG एस्टर फेसलिफ्ट से कल वैश्विक स्तर पर उठेगा पर्दा, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
MG मोटर्स कल (26 अगस्त) को वैश्विक स्तर पर अपनी एस्टर फेसलिफ्ट से पर्दा उठाने जा रही है। 2018 में पेश होने के बाद से क्रॉसओवर SUV के लिए यह बड़ा अपडेट है। यह गाड़ी वैश्विक बाजारों में ZS नाम से बेचा जाता है, जबकि भारत में यह एस्टर नाम से उपलब्ध है। अपडेटेड एस्टर को यहां अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। पिछले दिनों जारी एक टीजर में गाड़ी के डिजाइन में किए बदलाव की झलक दिखाई थी।
बदला हुआ होगा एस्टर फेसलिफ्ट का फेसिया
नई MG एस्टर में चेसिस को ट्यून करने के साथ डिजाइन बदलाव के साथ अधिक स्पोर्टी लुक दिया है। लेटेस्ट कार में नई LED हेडलाइट्स और ग्रिल के साथ फ्रंट फेसिया पूरी तरह बदला हुआ होगा। साथ ही बंपर, एयर इनटेक, अलॉय व्हील और टेल लाइट्स का डिजाइन भी नया होगा। इंटीरियर के बारे में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल-2 ADAS, ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, कनेक्टेड कार तकनीक, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड ड्राइवर सीट से लैस होगी।
भारत में मिलेंगे मौजूदा पावरट्रेन विकल्प
नई एस्टर को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा, जिसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। भारतीय बाजार में मौजूदा पावरट्रेन विकल्पों- 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को जारी रखा जाएगा। दोनों के लिए AT और AMT ट्रांसमिशन विकल्प दिए जाएंगे। इसकी शुरुआती कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक से मुकाबला करेगी।