Page Loader
MG एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च, स्टैडर्ड मॉडल की तुलना में हुए ये बदलाव
MG एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन 14.47 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है (तस्वीर: एक्स/@AckoDrive)

MG एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च, स्टैडर्ड मॉडल की तुलना में हुए ये बदलाव

Sep 06, 2023
01:14 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता MG मोटर्स ने बुधवार को भारतीय बाजार में एस्टर SUV का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर को ऑल-ब्लैक थीम के साथ पेश किया है, जो दिखने में MG ग्लॉस्टर के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के समान है। MG एस्टर के स्टैंडर्ड और इस एडिशन में केवल कॉस्मेटिक अंतर है। इसके अलावा पावरट्रेन और अन्य फीचर्स में बदलाव नहीं हुआ है और ये मौजदूा मॉडल के समान ही हैं।

डिजाइन 

इंटीरियर को दिया है प्रीमियम लुक 

MG एस्टर के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के एक्सटीरियर के स्टारी ब्लैक रंग में विभिन्न स्थानों पर क्रोम गार्निशिंग की गई है, जो इसके प्रीमियम लुक को बढ़ाती है। इसमें ब्लैक एडिशन बैज मिलता है, जो इसे एस्टर के स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाता है। गाड़ी के केबिन में गहरी रेड स्टिचिंग के साथ टक्सेडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री, संगरिया रेड-थीम वाले AC वेंट, एक ऑल-ब्लैक फ्लोर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और डोर ट्रिम्स पर रेड स्टिचिंग और JBL स्पीकर मिलते हैं।

पावरट्रेन 

स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है पावरट्रेन 

एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन का पावरट्रेन मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, जो 108hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT का विकल्प मिलता है। लेटेस्ट कार की कीमत 14.47 लाख रुपये से शुरू होकर 15.76 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। कंपनी ने त्योहारी सीजन से बिक्री बढ़ाने की रणनीति के तहत नया एडिशन लॉन्च किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो