MG ने एस्टर और हेक्टर के लिए घोषित की शून्य डाउन पेमेंट योजना
JSW MG मोटर्स ने अपनी एस्टर और MG हेक्टर SUV के लिए एक सीमित अवधि की शून्य डाउन पेमेंट योजना शुरू की है, जो 31 दिसंबर तक वैध है। इस ऑफर के तहत ग्राहक 100 फीसदी तक ऑन-रोड कीमत फाइनेंस करा सकते हैं। इसके साथ ही कार निर्माता इस योजना में 7 साल तक की विस्तारित ऋण अवधि और एक्सेसरीज, विस्तारित वारंटी और वार्षिक रखरखाव अनुबंध जैसे अतिरिक्त लाभ और प्रोसेसिंग फीस पर छूट दे रही है।
MG एस्टर की कीमत: 9.98 लाख रुपये
MG एस्टर में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो यह हवादार फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट और ऑटो-डिमिंग IRVM के साथ आती है। गाड़ी के i-स्मार्ट 2.0 सिस्टम में 80 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स और वॉयस कमांड के साथ जियो वॉयस रिकग्निशन सिस्टम मिलता है। गाड़ी में डिजिटल चाबी के साथ एंटी-थेफ्ट फीचर भी मिलता है। इसकी कीमत 9.98 लाख रुपये से शुरू होकर 18.08 लाख रुपये तक जाती है।
MG हेक्टर की कीमत: 13.99 लाख रुपये
MG मोटर्स ने 2019 में हेक्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसमें 14-इंच की HD पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS सूट मिलता है। MG हेक्टर शेयरिंग फंक्शन के साथ डिजिटल ब्लूटूथ चाबी, वायरलेस चार्जिंग, हवादार फ्रंट सीट्स और i-स्मार्ट तकनीक से संचालित 75 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाओं से लैस है। यह 5, 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है और कीमत 13.99 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।