LOADING...
MG कारों के मालिक उठा सकते हैं वार्षिक सर्विस कैंप का फायदा, जानिए कब तक चलेगा 
MG की कारों के मालिक इस महीने वार्षिक सर्विस कैंप का फायदा उठा सकते हैं (तस्वीर: MG)

MG कारों के मालिक उठा सकते हैं वार्षिक सर्विस कैंप का फायदा, जानिए कब तक चलेगा 

Jul 05, 2023
03:10 pm

क्या है खबर?

MG मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए वार्षिक सर्विस कैंप की घोषणा की है। यह देशभर में 18 जुलाई तक MG के सभी अधिकृत सर्विस सेंटर्स पर आयोजित होगा। कैंप के दौरान कंपनी के ग्राहकों को फ्री 25-पॉइंट वाहन जांच, कार धुलाई और बैटरी जांच की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, कंपनी AC सर्विस पर 25 फीसदी तक, वैल्यू-एडेड सर्विसेज पर 20 फीसदी तक, इंजन ऑयल और टायर रिप्लेसमेंट पर विशेष छूट दे रही है।

MG एस्टर 

जल्द लॉन्च होगी अपडेटेड MG एस्टर 

MG भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड एस्टर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें ज्यादा कॉस्मेटिक बदलाव की जगह फीचर्स लोडेड होने की उम्मीद है। 2023 MG एस्टर को नए OS, वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस किया जा सकता है। वहीं इस लेटेस्ट कार में अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड के साथ एंबियंट लाइटिंग, इंटेलिजेंट टर्न सिग्नल, ऑटो लॉक/अनलॉक फंक्शन और ADAS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।