MG ने पिछले महीने बिक्री में हासिल की 18 प्रतिशत की बढ़त, जानिए सेल्स रिपोर्ट
MG मोटर्स के लिए दिसंबर कार बिक्री के लिहाज से शानदार गुजरा है। इस दौरान कंपनी ने बिक्री में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने MG ने 4,400 कारों की बिक्री की है, जो 2022 के इसी महीने में 3,899 यूनिट रही थी। बता दें, कंपनी भारत में एस्टर, ग्लॉस्टर, हैक्टर, हैक्टर प्लस और ZS EV और कॉमेट EV की बिक्री करती है।
गुजरे साल में बेची करीब 57,000 कारें
बिक्री के मामले गुजरा साल 2023 भी ब्रिटिश कंपनी के लिए शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी ने 56,902 कारें बेची हैं। यह आंकड़ा 2022 में बिकीं 48,064 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। कंपनी का कहना है कि उसने लगातार चौथे साल में वृद्धि दर्ज करने में सफलता हासिल की है। पिछले साल में ZS EV और कॉमेट EV की करीब 20,000 यूनिट बिकी हैं, जो कुल बिक्री का 25 प्रतिशत है।
मासिक आधार पर भी बनाई बढ़त
नवंबर में MG की बिक्री पर नजर डालें तो इस दौरान 4,154 कारों की बिक्री हुई थी, जो 2022, नवंबर में बिकीं 4,079 यूनिट की तुलना में 75 यूनिट ज्यादा हैं। नवंबर के आंकड़ों की दिसंबर, 2023 से तुलना करें तो यह मासिक आधार पर बढ़त प्रदर्शित करता है। इसी प्रकार, अक्टूबर में कंपनी ने 5,108 कारें बेची थीं। इस बिक्री में कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल ZS EV और कॉमेट की करीब 30 प्रतिशत भागीदारी रही है।