अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही मर्सिडीज-बेंज, इसी हफ्ते लॉन्च की है ऑल इलेक्ट्रिक लग्जरी कार
मर्सिडीज-बेंज भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी हफ्ते कंपनी ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार EQS को देश में उतारा है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि वह साल के अंत तक भारत में दो इलेक्ट्रिक मॉडल्स लॉन्च करने वाली है। ये सभी ऑल-इलेक्ट्रिक परफॉरमेंस कारें होंगी। इनमें से कुछ गाड़ियों को कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) रुट के जरिए भारत लाया जाएगा। वहीं, कुछ गाड़ियां भारत में भी असेम्बल हो सकती हैं।
"कुछ सालों में देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़ सकती है"
इस बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक मार्टिन ने कहा, "भारत में हमारा सुपर लग्जरी सेगमेंट पिछले चार सालों में दोगुना से अधिक हो गया है। हम उम्मीद करते हैं कि इस साल के अंत तक लग्जरी सेगमेंट में हमारी तेजी और बढ़ेगी।" उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि अगले पांच सालों में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 25 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। ग्लोबल स्तर पर भी कंपनी कई मॉडल पेश करने की योजना बना रही है।
इसी हफ्ते लॉन्च हुई है EQS 53 4मैटिक+
कंपनी ने इसी हफ्ते अपनी मर्सिडीज EQS 53 4मैटिक+ इलेक्ट्रिक सेडान कार को देश में उतारा है। इसे छह रंगों के विकल्प में लाया गया है। डिजाइन की बात करें तो इसे EVA आर्किटेक्चर पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, डिजिटल LED हेडलाइट्स, क्लोज्ड-ऑफ "पैनामेरिकाना" ग्रिल, वाइड एयर डैम और एक स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। इस सेडान में ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, फ्लश हैंडल वाले फ्रेमलेस दरवाजे, क्रोम-लाइन वाली खिड़कियां और 21 इंच के अलॉय व्हील उपलब्ध हैं।
इन फीचर्स से लैस है कार
इस गाड़ी में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स है, जो 107.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ा है। यह सेटअप 762hp की अधिकतम पावर और 1020Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। एक बार चार्ज करने पर यह 586 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इस कार में बेहद ही शानदार केबिन, ब्लैक डैशबोर्ड, एक वायरलेस चार्जर, हवादार सीटें, पैरानॉमिक सनरूफ, चार-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील की सुविधा है। इसे 2.45 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है।
पाइपलाइन में हैं ये गाड़ियां
जानकारी के अनुसार, कंपनी सितंबर में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी EQS 580 लॉन्च कर सकती है। वहीं, मर्सिडीज-बेंज की EQB SUV नवंबर तक भारतीय बाजार में दस्तक देगी। कंपनी नई गाड़ियां लाने के साथ-साथ चार्जिंग नेटवर्क पर भी ध्यान दे रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 के अंत तक कंपनी देश में 140 चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रही है। साथ ही 2023 तक कंपनी के शोरूम में वाहनों को मुफ्त में चार्ज किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
कंपनी आने वाले कुछ सालों में कुल 15 से भी अधिक इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही हैं। मर्सिडीज इन्हे EQB, EQE, EQS, और EQV नाम से लॉन्च करेगी। इनमें से कई गाड़ियों को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।