मर्सिडीज मेबैक SL 680 भारत में 17 मार्च को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंग फीचर
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने 17 मार्च को भारत में मेबैक SL 680 माेनोग्राम सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा की है।
इस लग्जरी रोडस्टर को पहली बार अगस्त, 2024 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया गया था। इसे अब तक का सबसे स्पोर्टी मेबैक मॉडल माना जाता है।
मर्सिडीज मेबैक SL 680 केवल 4.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और अधिकतम गति 260 किमी/घंटा है। इसका डिजाइन मानक SL रोडस्टर पर आधारित है।
लुक
ऐसा है लग्जरी कार का लुक
मर्सिडीज मेबैक SL 680 में पतली रोशनी वाली वर्टीकल स्लैट्स वाली क्लासिक ग्रिल के नीचे क्रोम से सजा बंपर और ओब्सीडियन ब्लैक रंग में तैयार किया गया बोनट मिलता है।
इसमें मेबैक लोगो के साथ सॉफ्ट रूफ और एक्सटीरियर में गार्नेट रेड पेंट किया है और पहियों में बीस्पोक मल्टी-स्पोक डिजाइन, विंग मिरर में ब्लैक फिनिश मिलता है।
लग्जरी कार के इंटीरियर में सफेद नप्पा लेदर की सीट्स, डैशबोर्ड के लिए क्रोम फिनिश और नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है।
इंजन
ऐसा है गाड़ी का इंजन
मेबैक SL 680 में एक 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलेगा, जो 585hp की पावर और 800Nm का टार्क विकसित करता है। इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
केबिन में शोर को कम करने के लिए इसके एग्जॉस्ट सिस्टम में SL रोडस्टर की तुलना में बदलाव किया है और सस्पेंशन को भी आरामदायक यात्रा के लिए तैयार किया है।
लेटेस्ट कार की कीमत मौजूदा SL 55 रोडस्टर की 2.35 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी।