Page Loader
मर्सिडीज-मेबैक कारों के नाइट सीरीज स्पेशल एडिशन को मिला शानदार लुक 
मर्सिडीज-मेबैक की 3 कारों का नाइट सीरीज स्पेशल एडिशन पेश किया जाएगा (तस्वीर: ट्विटर@PMercedesa)

मर्सिडीज-मेबैक कारों के नाइट सीरीज स्पेशल एडिशन को मिला शानदार लुक 

May 24, 2023
02:02 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज मेबैक EQS680, GLS और S-क्लास का नाइट सीरीज स्पेशल एडिशन उतारने की तैयारी कर रही है। इसमें डार्क क्रोम एक्सटीरियर, रोज गोल्ड एलिमेंट्स और इंटीरियर को नए रंग के साथ सजाया गया है। इनमें हेडलैंप पर इंटीग्रेटेड डार्क क्रोम, ब्लैक रनिंग बोर्ड पर मेबैक का लोगो दिया गया है और साइड विंडो ट्रिम भी ब्लैक है। EQS680 और S-क्लास को इस साल के अंत तक और GLS को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।

बदलाव 

स्पेशल एडिशन के इंटीरियर में मिलेगा बदलाव 

मर्सिडीज मेबैक S-क्लास में ओनिक्स ब्लैक, मोजावे सिल्वर ड्यूल टोन फिनिश के साथ ब्लैक, ग्रे और व्हाइट फिनिश का विकल्प भी मिलेगा। इसमें व्हाइट और ब्लैक पर्ल रंग में दो नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। मर्सिडीज-मेबैक GLS और EQS के इंटीरियर में नए रंगों के साथ थोड़ा बदलाव किया गया है। दोनों SUVs में ब्लैक पर्ल और क्रिस्टल व्हाइट नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ एल्युमिनियम एक्सेंट वाले वुड ट्रिम दिए गए हैं।