Page Loader
मर्सिडीज GLA और AMG GLE 53 कूपे फेसलिफ्ट 31 जनवरी को होंगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा 
मर्सिडीज 31 जनवरी को फेसलिफ्टेड GLA और AMG GLE 53 कूपे लॉन्च करेगी (तस्वीर: एक्स/@MercedesBenzInd)

मर्सिडीज GLA और AMG GLE 53 कूपे फेसलिफ्ट 31 जनवरी को होंगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा 

Jan 19, 2024
04:42 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज 31 जनवरी को भारत में फेसलिफ्टेड मर्सिडीज-बेंज GLA और AMG GLE 53 कूपे को लॉन्च करने जा रही है। अपडेटेड मर्सिडीज-बेंज GLA को पिछले साल वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। डिजाइन की बात करें तो इसमें नई ग्रिल, नया बंपर, सिग्नेचर लाइट और बॉडी कलर मैटेरियल से बने व्हील आर्च मिलते हैं। इस लग्जरी कार के केबिन में अपडेटेड MBUX सिस्टम के साथ हाई-बीम असिस्ट और रिवर्सिंग कैमरे की सुविधा भी मिलेगी।

AMG

नई AMG GLE 53 कूपे में मिलेंगे ये फीचर 

AMG GLE 53 कूपे फेसलिफ्ट के बाहरी हिस्से में मामूली बदलाव किया है, जिसमें एडेप्टिव हाईबीम असिस्ट प्लस के साथ नए मल्टीबीम LED हेडलैंप और नए सिग्नेचर DRLs की सुविधा है। जेट-विंग डिजाइन में साइड एयर इनटेक के साथ नया फ्रंट एप्रन, सिग्नेचर AMG रेडिएटर ग्रिल और बोनट पर AMG लोगो दिया है। लेटेस्ट कार के केबिन में क्रोम एक्सेंट के साथ एयर वेंट सराउंड, नप्पा लेदर के AMG परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील, कार्बन-फाइबर ट्रिम और फ्लोर मैट मिलता है।

पावरट्रेन 

ऐसे होंगे दोनों गाड़ियों के पावरट्रेन 

मर्सिडीज-बेंज GLA फेसलिफ्ट में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.3-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें बेल्ट-संचालित स्टार्टर-जनरेटर से जुड़ी 48V बैटरी दी गई है। यह गति बढ़ाने पर अतिरिक्त 10hp की पावर प्रदान करता है। नई AMG GLE 53 कूपे में 3.0 लीटर, टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-सिक्स इंजन दिया है। नई GLA की कीमत करीब 55 लाख रुपये होने की उम्मीद है, जबकि AMG GLE 53 कूपे की 2 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।