मर्सिडीज E-क्लास एस्टेट टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या मिलते हैं फीचर
क्या है खबर?
मर्सिडीज-बेंज भारतीय बाजार E-क्लास एस्टेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
अपने शानदार डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ मर्सिडीज-बेंज E-क्लास एस्टेट बेहतरीन प्रदान करती है।
यह गाड़ी उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जो E-क्लास खरीदना चाहते हैं, लेकिन उसमें सेडान से बड़ा हैचबैक स्टाइल का बूट मिलता है। यहां देखा गया मॉडल ऑल-टेरेन वर्जन नहीं है।
एक्सटीरियर
ऐसा है E-क्लास एस्टेट का लुक
डिजाइन की बात करें तो E-क्लास एस्टेट स्टार लोगो के साथ सिग्नेचर ग्रिल, स्मूथ LED लाइट्स और क्रोम गार्निश शामिल है।
साइड प्रोफाइल में फ्लश डोर हैंडल, पतली छत, ब्लैक-आउट B और C पिलर और स्पोर्टी अलॉय व्हील हैं। यूजर 19-इंच अलॉय व्हील के अलावा AMG लाइन के साथ 20-इंच के अलॉय व्हील चुन सकते हैं।
पीछे की तरफ स्टार-आकार के लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ LED टेललैंप, स्पॉइलर, रियर वॉशर और वाइपर और क्रोम-टिप्ड एग्जॉस्ट के साथ बंपर शामिल हैं।
इंटीरियर
लग्जरी कार में मिलते हैं ये फीचर
लग्जरी कार में पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी 14.4-इंच की मल्टीमीडिया टचस्क्रीन और 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में यूजर्स के मूड के हिसाब से 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, मसाज फंक्शन के साथ आगे की हवादार सीटें, एयर प्यूरीफायर और अरोमाथेरेपी, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, एडवांस AI और हेड-अप डिस्प्ले के साथ MBUX शामिल हैं।
भारत में देखा गया E300 मॉडल 2.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है। इसकी कीमत 90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।