मर्सिडीज-बेंज विजन AVTR कांसेप्ट कार आई सामने, जानिए इसकी खासियत
जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने फिल्म 'अवतार' की टीम के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत कंपनी ने विजन AVTR कांसेप्ट कार पेश की है। कंपनी भविष्य में इसका उत्पादन भी शुरू करेगी। यह चार दरवाजों वाली एक कूपे कार होगी कॉन्सेप्ट कार में इंटीरियर के लिए वेगन डाइनमिका लेदर और रीसाइकल मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। यह बेहद ही दमदार लुक में आएगी और इसमें DRL के साथ LED हेडलाइट्स दिए जाएंगे।
कैसा होगा मर्सिडीज-बेंज विजन AVTR का लुक?
डिजाइन की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज विजन AVTR वेंट्स के साथ मस्कुलर बोनट, एक्टिव कूलिंग शटर के साथ ग्रिल, फ्रंट बंपर में एयर वेंट्स और स्लीक हेडलाइट्स दिए गए हैं। लुक के मामले में यह काफी हद तक F1 रेसिंग गाड़ियों से प्रेरित है। इसके किनारों पर बी-पिलर्स और डिजाइनर व्हील लगे हैं, जिन्हे कवर से पैक किया गया है। कार के पीछे की तरफ चौड़े और यू आकार टेललैंप्स दिए गए हैं जो कार को आकर्षक बनाते हैं।
सिंगल चार्ज में 1,000 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी
मर्सिडीज-बेंज विजन AVTR के पॉवर ऑउट-पुट के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इसमें पावरफुल बैटरी पैक और ड्यूल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सेटअप दिया जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में 1,000 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। वहीं, इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी शामिल किया जा सकता है और यह मात्र कुछ ही मिनटों में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
इन फीचर्स से लैस है मर्सिडीज-बेंज विजन AVTR
जानकारी के अनुसार, कार में आरामदायक 4-सीटर केबिन दिया जा सकता है। बता दें कि केबिन को स्टैबल मटेरियल जैसे अच्छे क्वालिटी वाले कालीन, आर्टिफीसियल चमड़े और कपड़े से बनाया गया है। कार में बायोस्टील फाइबर से बना डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें 47.5-इंच 8K डिस्प्ले भी है, जो 3D नेविगेशन को सपोर्ट करता है। इसके केबिन को वेगन डाइनमिका लेदर और रीसाइकल मटीरियल का इस्तेमाल कर के बनाया गया है।
क्या होगी मर्सिडीज-बेंज विजन AVTR की कीमत?
मर्सिडीज-बेंज विजन AVTR की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जायेगी। इस गाडी को खास 'अवतार: द वे आफ वाटर' को प्रमोट करने के लिए बनाया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले हफ्ते कंपनी ने एक नई इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज-बेंज EQT पेश किया है। यह कंपनी की "EQ" बैज वाली पहली MPV है। इसे मर्सिडीज और रेनो ने साथ में मिलकर बनाया है। EQT कार मर्सिडीज के मार्को पोलो कांसेप्ट मॉडल पर आधारित है और इसे रेनो के CMF-B प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को तीन वेरिएंट्स- एडवांस प्लस, प्रीमियम और प्रीमियम प्लस में उतारा जा सकता है। इसकी कीमत लगभग 42.04 लाख रुपये हो सकती है।